पीरियड लीव: महिलाओं के कैरियर में सहायक या बाधक

 

पूरे भारत में सिर्फ बिहार में पीरियड लीव का प्रावधान
पूरे भारत में बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां राज्य सरकार कामकाजी महिलाओं को माहवारी के लिए हर महीने दो दिन का अवकाश देती है। बिहार सरकार ने 1992 में अधिसूचना के जरिए महिला कर्मचारियों को हर महीने लगातार दो दिन विशेष अवकाश का प्रावधान किया है। पिछले 31 साल से यह नियम लागू है।
इस साल केरल में भी छात्राओं के लिए हर माह दो दिन का अवकाश शुरू किया गया। हालांकि केरल रजस्वला अवकाश के मामले में सबसे आगे रहा है। कोचीन(अब ऐराकुलम) की रियासत ने एक सदी पूर्व 1912 में छात्राओं को परीक्षा के दौरान माहवारी अवकाश की सुविधा दी थी।  वार्षिक परीक्षा के दौरान यदि किसी छात्रा को मासिक धर्म के कारण असहनीय दर्द से गुजरना पड़ता था तो उसे इम्तिहान में बैठने के लिए मजबूर नहीं किया जाता था। उसकी परीक्षा बाद में ले ली जाती थी।
मातृत्व लाभ अधिनियम 1961 के तहत दी जा सकती है पीरियड लीव
भारत सरकार ने संसद के जरिए मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961 लागू किया। यह कानून अंतरराष्ट्रीय
श्रम संगठन(आईएलओ) संरक्षण संधि 1952, बॉम्बे मेटरनिटी एक्ट, 1929, खदान मातृत्व अधिनियम 1941 तथा कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 के प्रावधानों को ध्यान में रखकर लाया गया था। कानून के अमल में आने से गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिलना शुरू हुआ। मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961 के प्रावधानों को सेंट्रल सिविल सर्विसेज(सीसीएस)अवकाश नियमावली में शामिल किया गया। सीसीएस नियमावली के तहत महिला सरकारी कर्मचारी को चाइल्ड केयर लीव के रूप में उसके सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान 730 दिन का अवकाश दिया जाता है। महिला को उसके पहले दो बच्चों के लिए यह छुट्ट दी जाती है। बच्चे के 18 वर्ष की आयु तक पहुंचने तक यह सुविधा दी जाती है। सरकार के इस कदम को कामकाजी महिलाओं के अधिकारों के प्रति एक सकारात्मक कदम माना गया है। इसी नियम के अंतर्गत पिता को भी 15 दिन का पितृत्व अवकाश दिया जाता है।

 


Default Author Image

Vivek Varshney

Found this post insightful? Share it with your network and help spread the knowledge.

Suggested Reads

एक देश, एक चुनाव: क्रियान्वयन आसान नहीं होगा 

 देश में लोक सभा और विधान सभा के चुनाव एकसाथ कराने के प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। केन्द्र सरकार ने कहा है कि संसद शीतकालीन सत्र में विधेयक लाएगी। एक राष्ट्र, एक चुनाव का नारा जितना आकर्षक लगता है, इसे लागू करना उतना ही मुश्किल है। सभी 28 राज्यों और कुछ […]

सीआरपीसी के तहत मुस्लिम महिलाएं भी भरण-पोषण की हकदार 

विवेक वार्ष्णेय सुप्रीम कोर्ट के मुस्लिम महिलाओं की गरिमा और समाज में उन्हें बराबरी का दर्जा का देने के लिए एक अहम फैसला दिया है। सीआरपीसी की धारा 125 के तहत मुस्लिम महिलाएं भी गुजारा-भत्ता पाने की हकदार है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मुस्लिम महिलाओं के लिए 1986 में लाया गया कानून उन्हें […]

गिरफ्तारी का आधार बताना लाजमी हो गया है पुलिस और जांच एजेंसियों के लिए

सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने भारत के आपराधिक न्यायशास्त्र की तस्वीर बदल दी है। प्रबीर पुरकायस्थ बनाम दिल्ली सरकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने गिरफ्तारी का आधार बताना लाजमी कर दिया है। किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस या जांच एजेंसी को यह लिखित रूप से बताना होगा […]

चुनावी चंदे का ब्यौरा जानने का हक है मतदाता को

चुनावी चंदा या इलैक्ट्रोरल बांड पर दिया गया सुप्रीम कोर्ट का फैसला राजनीतिक दलों और औद्योगिक घरानों के बीच के गठजोड़ से पर्दा उठाने का एक साहसिक प्रयास है। चंदा एकत्र करने में पारदर्शिता के अभाव के चलते सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने छह साल पुरानी चुनावी चंदे की योजना को असंवैधानिक करार दिया। […]

उत्तराखंड के समान नागरिक संहिता के जरिए लिव-इन रिश्तों पर पहरेदारी 

उत्तराखंड विधान सभा द्वारा पारित समान नागरिक संहिता विधेयक विवाह, तलाक, लिव-इन, उत्तराधिकार और बच्चों को गोद लेने के कानून में एकरूपता लाने का प्रयास है ताकि इसे सभी धर्मों के लोगों पर समान रूप से लागू किया जा सके। संविधान के अनुच्छेद 44 में पूरे देश में समान नागरिक संहिता की बात कही गई […]